back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 11 Jul 2025 | 07:05 AM
Google News IconFollow Us
IND-W vs ENG-W 5th T20I 2025 Timing: सीरीज का आखिरी मुकाबला कब, कहाँ और कैसे देखें लाइव, मैच प्रीव्यू, स्क्वॉड्स, मौसम व पिच रिपोर्ट

भारत इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने के साथ-साथ इंग्लैंड पर एक और जीत दर्ज कर रिकॉर्ड और मज़बूत करना चाहेगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार, 12 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में रात 11:05 बजे (IST) से शुरू होगा। टीम इंडिया इस सीरीज़ में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला जीती है – वो भी इंग्लैंड की ज़मीन पर।

अब जब सीरीज़ जीत पक्की हो चुकी है, भारत की नजरें इस ऐतिहासिक दौरे को शानदार अंदाज़ में खत्म करने पर होंगी, वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।


वेन्यू और पिच रिपोर्ट

एजबेस्टन की पिच आमतौर पर धीमी रहती है और स्पिनरों को मदद देती है। यहां अब तक महिलाओं के 19 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें पहली पारी का औसत स्कोर 132 रन रहा है। ऐसे में एक लो-स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है।


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (IND-W vs ENG-W head-to-head)

अब तक भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें 34 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 23 मुकाबले जीते हैं जबकि भारत ने 11। हालांकि पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो भारत 4-1 से आगे है, जो टीम के हालिया प्रदर्शन की मजबूती को दर्शाता है।


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND-W vs ENG-W 5th T20I 2025 Probable Playing 11)

भारत महिला टीम (IND-W)

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरनी

पिछले मैच में राधा यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए थे, वहीं शेफाली और स्मृति की तेज शुरुआत ने जीत की नींव रखी।


इंग्लैंड महिला टीम (ENG-W)

डैनी व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, पेज स्कोलफील्ड, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, इज़ी वोंग, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लॉरेन फीलर, लॉरेन बेल

टीम इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी पिछले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही थी और कोई भी खिलाड़ी 22 से ऊपर रन नहीं बना सका।


कहां देखें लाइव मैच? (Where to watch IND-W vs ENG-W match)

भारत में टीवी पर: Sony Sports Network

भारत में लाइव स्ट्रीमिंग: Sony LIV और FanCode ऐप

इंग्लैंड में: Sky Cricket (टीवी), Sky Sports डिजिटल प्लेटफॉर्म

अन्य देशों में अपने लोकल ब्रॉडकास्टर से जानकारी लें।


मौसम का हाल

बर्मिंघम में शनिवार शाम मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश की कोई बड़ी आशंका नहीं है (सिर्फ 1% संभावना)। तापमान लगभग 20°C रहेगा, जबकि हवा की गति 36 किमी/घंटा और आर्द्रता 47% के आसपास रह सकती है।

देखना होगा कि क्या इंग्लैंड वापसी कर पाएगा या भारत 4-1 से सीरीज़ खत्म करेगा।

Related Article