back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 25 Apr 2025 | 06:51 AM
Google News IconFollow Us
IPL 2025: लगातार हार के बावजूद क्या अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है राजस्थान रॉयल्स?

आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और 9 मैचों में वह सिर्फ दो में जीत दर्ज कर पायी है।

राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 11 रनों की हार के साथ, यह टीम टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं और कुल सातवीं हार झेल चुकी है। अब नौ मैचों में केवल चार अंकों के साथ राजस्थान अंकतालिका में आठवें स्थान पर है। ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाना अब उनके लिए लगभग नामुमकिन जैसा लग रहा है।


क्या अब भी है प्लेऑफ की उम्मीद?

हालांकि, तकनीकी रूप से राजस्थान रॉयल्स अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने बाकी बचे पांचों मैच न सिर्फ जीतने होंगे, बल्कि वो भी बड़े अंतर से विपक्षी टीम को हराना होगा, ताकि उनका नेट रन रेट बेहतर हो सके। साथ ही उन्हें उम्मीद करनी होगी कि तीन से ज़्यादा टीमें 14 से अधिक अंक ना बना पाएं।

अगर राजस्थान अपने सभी मैच जीतकर 14 अंकों तक पहुंचता है और बाकी टीमें उससे कम या बराबर अंकों पर रुकती हैं (लेकिन कमजोर नेट रन रेट के साथ), तो वो चौथे स्थान के लिए दावेदार बन सकते हैं।




क्या ये मुमकिन है?

असलियत ये है कि यह संभावना बेहद कम है। गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही 12 अंकों तक पहुंच चुके हैं और इनके पास कम से कम पांच और मुकाबले बचे हैं। अगर इनमें से कोई भी टीम दो और मैच जीत जाती है, तो राजस्थान के लिए उनकी बराबरी करना असंभव हो जाएगा।

इसके अलावा, यदि राजस्थान अपने बाकी बचे किसी एक मुकाबले में हार जाती है या मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो भी उनका प्लेऑफ का सपना खत्म हो जाएगा।


राजस्थान रॉयल्स के बचे हुए मुकाबले

- 28 अप्रैल: बनाम गुजरात टाइटंस (सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर)  

- 1 मई: बनाम मुंबई इंडियंस (जयपुर)  

- 4 मई: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)  

- 12 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई)  

- 16 मई: बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर)

राजस्थान रॉयल्स के लिए अब हर मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है। अगर उन्हें चमत्कारी वापसी करनी है, तो हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज करनी होगी और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निगाह रखनी होगी।  

Related Article