back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 02 Jun 2025 | 01:01 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025 Closing Ceremony Timings: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव, शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

आईपीएल 2025 का समापन समारोह इस साल अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।

आईपीएल 2025 अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच चुका है और अब फैंस को इंतज़ार है न केवल फाइनल मुकाबले का, बल्कि भव्य समापन समारोह का भी। मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद एक नई टीम इतिहास रचेगी और पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल करेगी।


समापन समारोह में क्या होगा खास?

इस बार का समापन समारोह देशभक्ति के रंग में डूबा होगा। मशहूर गायक शंकर महादेवन भारतीय सेना को समर्पित एक खास प्रस्तुति देंगे। यह परफॉर्मेंस ऑपरेशन सिंदूर में शामिल वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि होगी, साथ ही पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों को भी याद किया जाएगा।


कहां और कब होगा समापन समारोह?

स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

तारीख: मंगलवार, 3 जून 2025

समय: शाम 6 बजे से


कौन-कौन देंगे प्रस्तुति?

इस समापन समारोह की मुख्य प्रस्तुति शंकर महादेवन की होगी। उनका गायन देश की सीमाओं पर तैनात बहादुर सैनिकों को समर्पित होगा।


लाइव कैसे देखें IPL 2025 समापन समारोह?

टीवी पर प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर


आईपीएल 2025 फाइनल वेन्यू

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का फाइनल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में होना तय था। लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण टूर्नामेंट 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके चलते फाइनल का स्थान बदलकर अहमदाबाद कर दिया गया।


समापन समारोह क्यों है खास?

इस सीजन का उद्घाटन समारोह भी बेहद भव्य रहा था, जिसमें शाहरुख़ ख़ान, दिशा पाटनी, वरुण धवन, श्रेया घोषाल और करण औजला जैसे सितारों ने समां बांध दिया था। ऐसे में अब समापन समारोह भी एक यादगार शाम बनने जा रहा है।

Related Article