आईपीएल 2025 में शुरुआत में जीत के साथ शानदार लय में दिख रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम धीरे-धीरे फॉर्म से बाहर होती चली गई और अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 59 रन की हार ने उनके प्लेऑफ के दरवाजे पूरी तरह बंद कर दिए। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के कोच हेमांग बदानी ने दिल्ली की सबसे बड़ी कमजोरी का खुलासा किया है।
कोच बदानी का मानना है कि टीम पूरे सीजन एक स्थायी सलामी जोड़ी नहीं तलाश सकी, जिसका असर पूरे बल्लेबाजी क्रम पर पड़ा। उन्होंने बताया कि टीम ने 13 मैचों में 7 अलग-अलग ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमाए, लेकिन कोई भी जोड़ी लगातार अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी। जैक फ्रैजर मैक्गर्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल और करुण नायर जैसे बल्लेबाजों को अलग-अलग मौकों पर पारी की शुरुआत करने भेजा गया, लेकिन नतीजे सकारात्मक नहीं रहे।
मुंबई से हार के बाद बयान में बदानी ने कहा, "जब ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत देती है तभी आप उसे बरकरार रखते हो। लेकिन हमें बार-बार पावरप्ले में खराब शुरुआत मिली, जिससे मजबूरी में बदलाव करने पड़े। हमने जैक के साथ शुरुआत की, फिर फाफ, अभिषेक और करुण नायर को मौका दिया, लेकिन कोई भी हमें ठोस शुरुआत नहीं दिला सका।"
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास की उन चंद टीमों में से एक है जो अब तक खिताब नहीं जीत सकी है। साल 2020 में टीम ने पहली बार फाइनल खेला था, लेकिन वहां भी मुंबई इंडियंस से हार झेलनी पड़ी। इस बार अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने अच्छी शुरुआत जरूर की थी, लेकिन मिड-सीजन में गिरती फॉर्म, लगातार बदलाव और टॉप ऑर्डर की विफलता ने एक बार फिर ट्रॉफी से दूर कर दिया।