back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 08 Apr 2025 | 02:07 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025: BCCI से पंगा ले रहा है लखनऊ सुपर जाइंट्स का ये खिलाड़ी, जुर्माना लगाने के बाद भी नहीं आ रहा बाज़, देखें वीडियो

आईपीएल 2025 में LSG के गेंदबाज़ दिग्वेश राठी अपनी परफॉर्मेंस से ज्यादा 'notebook celebration' के कारण चर्चा में हैं।

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी अपनी गेंदबाजी से तो सबका ध्यान खींच रहे हैं, लेकिन अपनी विवादास्पद "नोटबुक" सेलिब्रेशन के कारण भी चर्चा में हैं। राठी इस सीजन में दो बार जुर्माना भुगत चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी हरकतों में कोई कमी नहीं आई है। 


पहली बार, उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज प्रियंश आर्य को आउट करने के बाद उनके चेहरे के पास आकर विवादित सेलिब्रेशन किया था, जिसके बाद उन पर उनके मैच फीस का 25% जुर्माना लगा। इसके बाद, मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में भी राठी ने कुछ ऐसा ही किया जब उन्होंने नमन धीर को आउट किया। 


हाल ही में, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में, राठी ने फिर से अपनी पुरानी आदत को दोहराया। इस बार, उन्होंने गेंदबाज सुनील नारायण को आउट करने के बाद मैदान पर कुछ लिखने का इशारा किया, जिससे एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। 




राठी ने कहा, "मैंने सुनील नारायण को गेंदबाजी करते देखा था, और तभी से मुझे गेंदबाजी में रुचि बढ़ी। मैं उनका खेल मानसिकता के तौर पर अपनाना चाहता हूं, जैसे वे टीम के लिए दबाव झेलते हैं।" 


इस सीजन में राठी ने अब तक सात विकेट हासिल किए हैं और एक ओवर में औसतन सात से अधिक रन दिए हैं, जो कोई बुरा प्रदर्शन नहीं है। साथ ही, वह अब तक किसी भी मैच में बिना विकेट के नहीं लौटे। 


हालांकि, राठी की यह "नोटबुक सेलिब्रेशन" अब बीसीसीआई के लिए सिरदर्द बन चुकी है। पहले दो बार जुर्माना मिलने के बावजूद, राठी ने अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बार, उनके खिलाफ निलंबन की चेतावनी भी दी जा सकती है। 


अब देखना यह होगा कि राठी अपनी आदतों से बाज़ आते हैं या बीसीसीआई को और कड़ा कदम उठाना पड़ेगा।

Related Article