back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 18 Apr 2025 | 07:41 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025, RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चिन्नास्वामी में मिली सीजन की तीसरी हार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चिन्नास्वामी में लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

आईपीएल 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चिन्नास्वामी में लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। बारिस से बाधित मैच में बेंगलुरु की टीम 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए टिम डेविड ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

आरसीबी के अन्य बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे। कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका।

टिम डेविड ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। इससे पहले, 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 66 रनों की पारी खेली थी।

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह, मार्को यान्सेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के लिए नेहल वढ़ेरा ने नाबाद 33 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। चेज के दौरान पंजाब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह (13) के रूप में 22 के कुल स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। इसके बाद पंजाब की टीम ने अगला विकेट 32 के स्कोर पर गंवा दिया। कप्तान अय्यर भी 7 रन बना कर पवेलियन लौट गए। 

इसके बाद नेहल ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया और जीत सुनिश्चित की।

Related Article