back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 22 May 2025 | 04:39 AM
Google News IconFollow Us
IPL 2025: प्लेऑफ की चार टीमें तय, अब होगी टॉप-2 के लिए रोमांचक जंग, इन टीमों को खेलना होगा एलिमिनेटर

बुधवार को खेले गए अहम मुकाबले में MI ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से मात देकर प्लेऑफ में स्थान पक्का किया।

IPL 2025 का लीग स्टेज अब अंतिम पड़ाव पर है और प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो चुकी हैं। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाया।

हालांकि टीमें तय हो गई हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि प्लेऑफ में कौन-सी टीम किससे भिड़ेगी, क्योंकि टॉप-2 की रेस अब भी बाकी है।


टॉप-2 की रेस में कड़ा संघर्ष

अभी अंक तालिका में गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ पहले और RCB 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अगर गुजरात अपनी दोनों बाकी लीग मैच जीत जाती है, तो वह 22 अंकों के साथ टॉप पर रहेगी।

वहीं अगर RCB और पंजाब किंग्स दोनों ही अपने-अपने बचे हुए दो मैच जीतते हैं, तो उनके 21-21 अंक हो जाएंगे। लेकिन RCB का नेट रनरेट बेहतर होने की वजह से वह दूसरे स्थान पर बनी रह सकती है।

मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ एक मैच बचा है। यदि वे यह मैच जीतते हैं तो उनके 18 अंक होंगे, लेकिन तब भी उन्हें टॉप-2 में आने के लिए अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।



प्लेऑफ शेड्यूल अभी भी अनिश्चित

चारों टीमें तय होने के बावजूद अब तक प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल घोषित नहीं हुआ है। कौन-सी टीम क्वालीफायर-1 खेलेगी और कौन एलिमिनेटर में जाएगी, इसका फैसला अब बचे हुए लीग मैचों के नतीजों से होगा।


बचे हुए मुकाबलों का कार्यक्रम

22 मई: गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स

23 मई: RCB vs सनराइजर्स हैदराबाद

24 मई: पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स

25 मई: गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स

26 मई: मुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स

27 मई: RCB vs लखनऊ सुपर जायंट्स

इन रोमांचक मुकाबलों के बाद ही यह तस्वीर साफ होगी कि कौन-सी दो टीमें टॉप-2 में रहेंगी और किसका सफर क्वालीफायर या एलिमिनेटर से शुरू होगा।

Related Article