back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 22 May 2025 | 09:35 AM
Google News IconFollow Us
RCB ने प्लेऑफ से पहले उठाया बड़ा कदम, न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज को किया टीम में शामिल

इंग्लैंड के जैकब बेथेल लीग स्टेज के समाप्त होते ही आगामी सीरीज की तैयारी के लिए वापस अपने देश लौट जाएंगे।

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लीग स्टेज में 12 में से 8 मुकाबले जीतकर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही आरसीबी की नजर अब टॉप-2 में जगह बनाने पर है, ताकि उन्हें क्वालिफायर-1 खेलने का फायदा मिल सके।

इस बीच टीम ने एक और अहम फैसला लेते हुए न्यूजीलैंड के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट को स्क्वाड में शामिल कर लिया है। उन्हें इंग्लैंड के जैकब बेथेल की जगह टीम में जगह दी गई है, जो लीग स्टेज खत्म होते ही राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे।


2 करोड़ में हुआ करार, सीफर्ट का आईपीएल अनुभव सीमित

आरसीबी ने टिम सीफर्ट को 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है। इससे पहले सीफर्ट कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में खेल चुके हैं। हालांकि उनका रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा है — उन्होंने केवल 3 मुकाबलों में 26 रन बनाए हैं।


टी20 क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन

टिम सीफर्ट का कुल टी20 रिकॉर्ड उनकी काबिलियत को दर्शाता है। अब तक वह 262 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और 27.65 की औसत से 5862 रन बना चुके हैं। इसमें 3 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 133.07 का है, जो दर्शाता है कि वह तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।

फिलहाल सीफर्ट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स की ओर से खेल रहे हैं और आरसीबी के अंतिम लीग मुकाबले तक उनके टीम से जुड़ने की उम्मीद है।


प्लेऑफ से पहले बड़ा दांव

आरसीबी का यह कदम बताता है कि टीम इस बार किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती। प्लेऑफ से पहले टिम सीफर्ट जैसे अनुभवी और आक्रामक खिलाड़ी को जोड़कर टीम अपनी बैटिंग लाइनअप को और मजबूत करना चाह रही है।

Related Article