back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 08 May 2025 | 06:27 PM
Google News IconFollow Us
धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद IPL 2025 का अगला मैच होगा या नहीं?

गौरतलब है कि शुक्रवार को LSG और RCB के बीच मुकाबला खेला जाना है।

भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की अगली दिशा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि, आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने गुरुवार को कहा कि शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला मैच फिलहाल तय समय पर ही खेला जाएगा, लेकिन सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।

धूमल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “हम हालात पर नज़र रख रहे हैं। यह एक बदलती हुई स्थिति है। अभी तक सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है। सभी निर्णय लॉजिस्टिक्स और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिए जाएंगे।”

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में चल रहा मुकाबला सुरक्षा कारणों के चलते रद्द कर दिया गया था। उस दौरान स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया और मैच बीच में ही रोकना पड़ा। इसके बाद स्टेडियम को पूरी तरह खाली करवा लिया गया।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “हमने धर्मशाला के पास स्थित ऊना से एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है ताकि सभी को सुरक्षित वापस भेजा जा सके। अभी के लिए मैच रद्द कर दिया गया है और खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।”

धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों – कांगड़ा, पठानकोट और चंडीगढ़ – के हवाई अड्डों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं क्योंकि पाकिस्तान की ओर से संभावित हमलों की आशंका जताई गई है।

इसके चलते 11 मई को धर्मशाला में प्रस्तावित मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स का मैच अब अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, टीमों को सड़क मार्ग से पठानकोट ले जाया जा रहा है।

स्थिति पर नजर रखते हुए आईपीएल के भविष्य को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा। फिलहाल, शुक्रवार का मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा, जब तक कि कोई नया आदेश नहीं आता।

Related Article