हिंदी समाचार
IPL 2026: खिताब जीतने के बाद RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज़, शामिल हैं बड़े नाम
RCB की नजर आगामी सीजन में टीम को मजबूती देने पर होगी, ऐसे में वो कई बदलाव कर सकता है।
आईपीएल 2025 का सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां उन्होंने 18 साल बाद अपना पहला खिताब जीतकर एक नई शुरुआत की। लेकिन अब जब अगला सीजन करीब आ रहा है, तो फ्रेंचाइज़ी टीम को और मजबूत करने की दिशा में सोच रही है। इसके लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया जा सकता है। ऐसे में तीन नाम प्रमुख रूप से चर्चा में हैं जिनके अगले सीजन से पहले बाहर होने की संभावना है।
1. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लिविंगस्टोन को RCB ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। उन्होंने पूरे सीजन में केवल 112 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 54 रहा। साथ ही गेंदबाज़ी में भी वे ज्यादा असर नहीं छोड़ सके, महज 4 मैचों में 2 विकेट ही ले सके। उनकी लगातार नाकामी उन्हें रिलीज़ लिस्ट में शामिल कर सकती है।
2. लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एंगिडी को RCB ने 1 करोड़ के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 51 रन लुटा दिए। सीमित मौकों और टीम के पास पहले से कई तेज गेंदबाज होने के कारण, एंगिडी को रिलीज़ किया जा सकता है।
3. रसिख सलाम दार (Rasikh Salam Dar)
रसिख सलाम को आईपीएल 2025 की नीलामी में RCB ने 6 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला। उन दो मुकाबलों में उन्होंने कुल 35 रन दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। सीमित मौके और टीम के युवा भारतीय खिलाड़ियों में निवेश की योजना को देखते हुए, उन्हें भी रिलीज़ किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।
RCB की नजर अब भविष्य पर है। ऐसे में टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है जो लगातार प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। वहीं, युवा भारतीय प्रतिभाओं पर निवेश कर टीम को लंबे समय तक मजबूत बनाया जा सकता है।