back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 08 Jul 2025 | 08:36 AM
Google News IconFollow Us
IPL 2026 Trade Window: संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स ट्रेड विंडो में इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है शामिल

LSG की टीम IPL 2026 के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए शानदार रही थी। टीम ने अपने शुरुआती 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की, लेकिन आखिरी के 6 मुकाबलों में सिर्फ एक मैच जीत पाई और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन टीम की दूसरी कमजोरियां भी साफ दिखीं।

अब जब IPL 2026 के लिए ट्रेड विंडो 4 जुलाई से खुल चुकी है, तो माना जा रहा है कि LSG अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव करने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं 3 ऐसे खिलाड़ी, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी टीम में शामिल कर सकती है:


बेवॉन जैकब्स (Bevon Jacobs)

मूल टीम: मुंबई इंडियंस (MI)

बल्लेबाज़ी आंकड़े: औसत – 32.53 | स्ट्राइक रेट – 148.42

लखनऊ सुपर जायंट्स को IPL 2025 में डेथ ओवर्स में रन बनाने में काफी दिक्कत हुई। डेविड मिलर और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ियों से टीम को वह मारक क्षमता नहीं मिल पाई जिसकी उम्मीद थी। ऐसे में न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ बेवॉन जैकब्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। भले ही उन्होंने IPL 2025 में मुंबई के लिए कोई मैच नहीं खेला, लेकिन उनके आंकड़े यह दिखाते हैं कि वह मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती दे सकते हैं।


सैम करन (Sam Curran)

मूल टीम: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

ऑलराउंड प्रदर्शन (2024 के बाद):

रन: 1684 | औसत – 33.02 | स्ट्राइक रेट – 137.5

विकेट: 66 | स्ट्राइक रेट – 20.3

LSG को IPL 2025 में एक तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर की कमी खली, खासतौर पर तब जब मिचेल मार्श ने सिर्फ बल्लेबाज़ी की। सैम करन, जो पिछले सीज़न में चेन्नई के लिए सिर्फ 5 मैच खेल पाए, इस कमी को पूरा कर सकते हैं। सैम ना सिर्फ गेंदबाज़ी में माहिर हैं बल्कि उन्होंने T20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी में भी जबरदस्त सुधार किया है।


नाथन एलिस (Nathan Ellis)

मूल टीम: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

टी20 आंकड़े (2021 से अब तक): 174 विकेट | औसत – 22.5 | इकॉनमी – 8.1

ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस T20 क्रिकेट के बेहतरीन ऑल-फेज़ गेंदबाज़ माने जाते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पास पहले से पथिराना जैसा तेज़ गेंदबाज़ होने के कारण एलिस को केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला। वहीं लखनऊ की टीम में कोई अनुभवी विदेशी तेज़ गेंदबाज़ नहीं है। ऐसे में एलिस को टीम में शामिल करना गेंदबाज़ी को नया आयाम दे सकता है।


लखनऊ सुपर जायंट्स अगर IPL 2026 में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है, तो उसे अपनी कमजोरियों को सुधारते हुए डेथ ओवर हिटिंग, ऑलराउंडर और तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में अनुभव जोड़ना होगा। बेवॉन जैकब्स, सैम करन और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ी इन कमियों को दूर कर सकते हैं और टीम को एक नई मजबूती दे सकते हैं।

Related Article