back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 23 Jul 2025 | 06:36 AM
Google News IconFollow Us
आईपीएल 2025 में इन खिलाड़ियों ने दिखाया फ्लॉप शो, IPL 2026 ऑक्शन से पहले रिलीज़ होना तय!

यहां हम जिन 3 खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं उन्हें उनके बीते प्रदर्शन के आधार पर ही टीम में शामिल किया गया था।

IPL 2025 का सीजन कई शानदार मुकाबलों के लिए याद किया जाएगा, लेकिन कुछ ऐसे बड़े नाम भी रहे जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थीं, पर उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इन खिलाड़ियों ने पिछली सीजन में अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन इस बार वे पूरी तरह फ्लॉप रहे और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये खिलाड़ी IPL 2026 के ऑक्शन से पहले अपनी टीमों से रिलीज़ किए जा सकते हैं।

आईए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनका भविष्य अब उनकी मौजूदा टीमों के साथ अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है:


1. जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk)

IPL 2024 में धमाकेदार एंट्री लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने कुछ ही मैचों में सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने मात्र 9 पारियों में 32 चौके और 28 छक्के जड़कर खुद को एक मैच विनर साबित किया था।

लेकिन IPL 2025 में वही खिलाड़ी पूरी तरह फेल हो गया। इस बार उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 55 रन ही बनाए और फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं मिली। दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर 9 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना करने के कारण उन्हें रिलीज़ करना अब तय माना जा रहा है।


2. फज़लहक़ फारूकी (Fazalhaq Farooqi)

अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फज़लहक फारूकी को राजस्थान रॉयल्स ने डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट के तौर पर टीम में शामिल किया था। लेकिन IPL 2025 में उन्होंने 5 मैच खेले और एक भी विकेट नहीं ले सके। सबसे बड़ी समस्या रही उनका इकॉनमी रेट – 12.35, जो किसी भी डेथ ओवर गेंदबाज़ के लिए बेहद खराब माना जाता है।

हालांकि फारूकी ने जनवरी 2024 से मार्च 2025 के बीच शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 57 मैचों में 89 विकेट लिए थे, लेकिन IPL में उनका ये आंकड़ा पूरी तरह फीका रहा। अब राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्हें रिलीज़ करना एक आसान और जरूरी फैसला हो सकता है।


3. डेवोन कॉनवे (Devon Conway)

न्यूज़ीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने IPL 2022 और 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 252 और 672 रन बनाए थे। लेकिन 2024 का सीजन मिस करने के बाद 2025 में उनका फॉर्म पूरी तरह गायब हो गया।

इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 6 मैचों में केवल 156 रन ही बनाए। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ज़्यादा मौके भी नहीं दिए, और अब जब वे न्यूज़ीलैंड की मुख्य टीम में भी नहीं हैं (वो सिर्फ चोटिल फिन एलेन की जगह शामिल किए गए थे), तो CSK का भी उनसे नाता तोड़ना लगभग तय माना जा रहा है।


IPL एक ऐसा मंच है जहाँ खिलाड़ियों को हर सीजन खुद को साबित करना होता है। बीते प्रदर्शन की कोई गारंटी नहीं होती। जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फज़लहक फारूकी और डेवोन कॉनवे जैसे नामचीन खिलाड़ी भी अगर लगातार अच्छा प्रदर्शन ना कर पाएं, तो टीमों के लिए उन्हें रिलीज़ करना ज़रूरी हो जाता है ताकि वे नई रणनीति के साथ मजबूत स्क्वॉड तैयार कर सकें।

अब देखना होगा कि इन खिलाड़ियों का भविष्य IPL 2026 की नीलामी में क्या मोड़ लेता है।

Related Article