हिंदी समाचार
Good News for India: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत एशिया कप 2025 के लिए फिट हुआ ये खिलाड़ी
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत और सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करने की खुशी के बीच एक और राहत भरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और एशिया कप 2025 में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ओवल टेस्ट में इसलिए नहीं खेले बुमराह
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह को सीरीज के आखिरी टेस्ट से बाहर करना कोई चोट का मामला नहीं था, बल्कि यह एक रणनीतिक आराम था जिसे पहले से योजना के तहत तय किया गया था। एक अधिकारी ने बताया, "अगर वह सच में घायल होते, तो उन्हें बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के लिए भेजा जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"
तीन टेस्ट में 119 ओवर – थकान से बचाने की कोशिश
बुमराह ने इंग्लैंड सीरीज में पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट खेला था और तीनों मैचों में मिलाकर उन्होंने 119.4 ओवर गेंदबाज़ी की। चौथे और पांचवें टेस्ट के बीच केवल तीन दिन का अंतर होने के कारण टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को आखिरी टेस्ट से विश्राम देने का निर्णय लिया, ताकि वे भविष्य के मुकाबलों के लिए तरोताजा रह सकें।
पिछली बार भी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट में लगातार खेलते हुए बुमराह को चोट लगी थी। ऐसे में भारत के कोच गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ ने यह फैसला लिया कि उन्हें ओवल की बजाय मैनचेस्टर टेस्ट में खिलाया जाए, क्योंकि उस समय भारत सीरीज में पीछे चल रहा था।
भारत के सबसे कीमती तेज गेंदबाज़
जसप्रीत बुमराह इस समय भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके 48 मैचों में 219 विकेट हैं, वो भी औसत 19.82 और स्ट्राइक रेट 42.6 के साथ – जो दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज़ों में उन्हें शुमार करता है।
हालांकि, बार-बार होने वाली पीठ की चोटों ने उनके करियर में ब्रेक लगाए हैं। इसी वजह से टीम इंडिया उन्हें केवल बड़े टूर्नामेंटों और अहम सीरीज में ही उतारती है, ताकि उनका करियर लंबा चल सके।
एशिया कप से पहले राहत की खबर
अब जबकि यह साफ हो चुका है कि बुमराह पूरी तरह फिट हैं और 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में खेलेंगे, यह खबर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बुमराह की मौजूदगी से टीम इंडिया को न सिर्फ एशिया कप में मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम को तैयार करने में मदद मिलेगी।