back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 29 Jun 2025 | 06:48 AM
Google News IconFollow Us
CSK स्टार ने पकड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की राह, टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो किया ये काम

इस वक्त टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड में मौजूद है।

टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद ने इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के साथ करार कर लिया है। खलील अब ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों की राह पर चल पड़े हैं, जिन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिल पा रहे थे और उन्होंने अपने करियर को नई दिशा देने के लिए काउंटी क्रिकेट का रास्ता चुना।


पूरे सीज़न खेलेंगे खलील

खलील अहमद ने मई के अंत में इंडिया ए के साथ इंग्लैंड का दौरा किया था और अब उन्होंने वहीं रुकने का फैसला किया है। वह पूरे 2025-26 काउंटी सीज़न के लिए एसेक्स की ओर से खेलेंगे। खलील काउंटी चैम्पियनशिप और वन-डे कप दोनों में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वह 29 जून से यॉर्कशायर के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे। इसके बाद वह ससेक्स और वारविकशायर के खिलाफ दो और फर्स्ट-क्लास मैच खेलेंगे। अगस्त में होने वाले वन-डे कप में वह 5 से 26 अगस्त तक एसेक्स के लिए खेलते रहेंगे। फिर वह काउंटी चैम्पियनशिप डिविज़न-1 के दूसरे चरण में तीन और मुकाबलों में भी हिस्सा लेंगे।


खलील ने जताई खुशी

करार पर अपनी खुशी जताते हुए खलील ने कहा, “मैं एसेक्स के साथ करार कर बहुत उत्साहित हूं। क्लब का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं चे़ल्म्सफोर्ड में खेलने, फैन्स से मिलने और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं।”


कई भारतीय खिलाड़ी बने काउंटी का हिस्सा

खलील इस सीजन में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं:

युजवेंद्र चहल – नॉर्थहैम्पटनशायर (चैम्पियनशिप और वन-डे कप)

ऋतुराज गायकवाड़ – यॉर्कशायर (22 जुलाई से वन-डे कप तक)

ईशान किशन – नॉटिंघमशायर (सिर्फ 2 मैच)

तिलक वर्मा – हैम्पशायर (डिविजन-2, 4 फर्स्ट क्लास मैच)

भारतीय खिलाड़ियों का काउंटी क्रिकेट की ओर बढ़ना यह दिखाता है कि वे विदेशों में भी अपने खेल को निखारने और अधिक अनुभव पाने के लिए तैयार हैं, खासकर तब जब टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं हो रही हो।

Related Article