हिंदी समाचार
धोनी और कोहली के चलते सजा काटने से बचे पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान
खबर लिखे जाने तक हारिस राउफ पर ICC के फैसले को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई थी।
भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मुकाबला हमेशा रोमांच की गारंटी होता है। दोनों टीमों के बीच की चिर-प्रतिद्वंद्विता दुनिया भर में प्रसिद्द है। एशिया कप (Asia Cup) 2025 के सुपर-4 मुकाबले में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं, तो दर्शकों का उत्साह एक बार फिर चरम पर था।
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद, 21 सितंबर को हुए मुकाबले में भी भारत ने अपने दबदबे को कायम रखा और पाकिस्तान पर एक बार फिर एकतरफा जीत दर्ज की।
हालांकि, इस हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का व्यवहार विवादों में घिर गया। सलमान अली आगा की कप्तानी वाली टीम के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने अर्धशतक लगाने के बाद अपने बैट को बंदूक की तरह दिखा कर ‘गन सेलिब्रेशन’ (Gun Celebration) किया।
वहीं, उनके साथी खिलाड़ी हारिस राउफ (Haris Rauf) ने बाउंड्री लाइन पर भारतीय प्रशंसको की ओर आपत्तिजनक इशारे किए। उन्होंने हाथ से प्लेन क्रेश और उंगलियों से ‘6-0’ का इशारा किया। उनके इस इशारे को अप्रमाणित दावे से जोड़ा गया, जिसके मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत के छह राफेल विमानों को मार गिराया था।
इस आपत्तिजनक इशारों के बाद, BCCI ने ICC से आधिकारिक शिकायत दर्ज की। मामले की सुनवाई के दौरान मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने साहिबजादा फरहान से उनके ‘गन सेलिब्रेशन’ पर स्पष्टीकरण मांगा, तो फरहान ने अपना बचाव करने के लिए धोनी (MS Dhoni) और कोहली (Virat Kohli) के नाम का इस्तेमाल किया।
उन्होंने दलील दी की पहले भी खिलाड़ी इस तरह की सेलिब्रेशन कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पठान है और उनके क्षेत्र में इस तरह का जश्न मनाना आम बात है। इस दलील के बाद वह फिलहाल सजा से बच गए।
खबर लिखे जाने तक हारिस राउफ पर ICC के फैसले को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई थी।