back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 18 May 2025 | 04:39 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025: आईपीएल में सबसे अधिक शतक मारने वाले बल्लेबाजों की सूची में केएल राहुल पांचवें स्थान पर, जानें पूरी लिस्ट

केएल राहुल ने आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2-2 शतक जड़े हैं जबकि एक शतक गुजरात टाइटंस के खिलाफ आया है।

दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और आईपीएल का अपना 5वां शतक पूरा किया। राहुल के शतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इससे पहले केएल राहुल ने आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2-2 शतक जड़े हैं जबकि एक शतक गुजरात टाइटंस के खिलाफ आया है।

राहुल के अलावा इस मैच में दिल्ली के लिए ट्रिस्टियन स्टब्स ने 10 गेंदों में 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है।


आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

केएल राहुल ने अपना 5वां आईपीएल शतक जड़ा


आईपीएल में सर्वाधिक शतक

8 - विराट कोहली
7 - जोस बटलर
6 - क्रिस गेल
5 - केएल राहुल

नोट: केएल राहुल आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने 


आईपीएल में केएल राहुल के शतक

 PBKS के लिए 2 (2019 में MI के खिलाफ 100* और 2020 में RCB के खिलाफ 132*)
LSG के लिए 2 (2022 में MI के खिलाफ 103* और 2022 में MI के खिलाफ 103*)
DC के लिए 1 (2025 में GT के खिलाफ 102*

Related Article