back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 25 Sep 2025 | 02:59 PM
Google News IconFollow Us
IP 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने किया नए कोच का ऐलान

यह पहली बार नहीं है जब श्रीलंकाई दिग्गज संगाकारा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है

IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मुख्य कोच के रूप में कुमार संगाकारा की वापसी की घोषणा की है। यह पहली बार नहीं है जब श्रीलंकाई दिग्गज संगाकारा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाल ही में, पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। IPL 2025 में द्रविड़ ने संगाकार की जगह मुख्य कोच का पद संभाला था।

कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) साल 2021 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और उनके मार्गदर्शन में टीम 2022 और 2023 में प्लेऑफ तक पहुंची थी। टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठोड़ होंगे और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। 

IPL 2026 से पहले यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम की कमान किसे सौंपी जाती है। खबरों के मुताबिक, संजू सैमसन ने टीम छोड़ने का फैसला किया है, ऐसे में संभव है कि राजस्थान आगामी सीजन में एक नए कप्तान के साथ उतरे।

हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के फैसले पर को आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पिछले सीजन में सैमसन के चोटिल होने के बाद कुछ मैचों में रियान पराग (Riyan Parag) ने टीम की कमान संभाली थी, इसलिए वह कप्तान के रूप में प्रबल दावेदार हो सकते हैं। 

राजस्थान की टीम का प्रदर्शन IPL 2025 में निराशाजनक रहा था, जहां उसे 14 मैचों में से सिर्फ चार मैचों में ही जीत मिली थी।

Related Article