हिंदी समाचार
IPL 2025 LSG vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला– संभावित प्लेइंग 11, मैच का समय, इकाना पिच रिपोर्ट व अन्य जानकारी
RCB इस सीजन में शानदार फॉर्म में रही है। वहीं LSG की टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए किसी भी कीमत पर यह मुकाबला जीतना चाहेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 59वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 9 मई (शुक्रवार) को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।
RCB अब तक अपने 11 में से 8 मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ की दौड़ में लगभग जगह बना चुकी है। अगर बैंगलोर लखनऊ में यह मुकाबला जीत जाती है, तो उनकी टॉप-2 में जगह मजबूत हो जाएगी। वहीं LSG के लिए यह 'करो या मरो' जैसा मुकाबला है। उन्हें प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव / रवि बिश्नोई (इम्पैक्ट प्लेयर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): जैकब बेटल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल / स्वास्तिक चिकार, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगीदी / जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर)
मैच से जुड़ी अहम जानकारी:
- मैच समय: शाम 7:30 बजे (IST)
- लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियोसिनेमा
- टिकट: बुकमायशो ऐप पर उपलब्ध
फैंटेसी क्रिकेट सुझाव:
सुरक्षित विकल्प:
- विराट कोहली (RCB)
- जोश हेजलवुड (RCB)
- एडेन मार्करम (LSG)
- निकोलस पूरन (LSG)
जोखिम भरे विकल्प:
- जैकब बेटल (RCB)
- क्रुणाल पंड्या (RCB)
- आयुष बडोनी (LSG)
- आकाश सिंह (LSG)
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
अब तक LSG और RCB के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें RCB ने 3 में जीत दर्ज की है जबकि LSG ने 2 मैच जीते हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट:
पिच रिपोर्ट: इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रही है। बल्लेबाजों ने औसतन 33.9 रन प्रति विकेट बनाए हैं जबकि रनरेट करीब 9.1 रहा है। तेज गेंदबाजों को विकेट जरूर मिले हैं, लेकिन स्पिनर्स ज्यादा किफायती साबित हुए हैं।
मौसम की जानकारी: लखनऊ में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
मैच भविष्यवाणी:
RCB की फॉर्म मौजूदा सीजन में शानदार रही है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई है। उम्मीद की जा रही है कि वे इस मुकाबले में भी LSG को मात देकर अपनी नौवीं जीत दर्ज करेंगे।