महाराजा टी20 ट्रॉफी 2025 में डबल हेडर का रोमांच जारी है। टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स का सामना हुबली टाइगर्स से होगा।
बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने अपने पहले मैच में मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ बड़ी हार झेली थी, इसलिए टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अंक तालिका में खाता खोलना चाहेगी। दूसरी ओर, हुबली टाइगर्स अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर चुके हैं और वे लगातार दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
बेंगलुरु ब्लास्टर्स:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), भुवन राजू, रोहन पाटिल, सूरज आहूजा (विकेटकीपर), शुभांग हेज, नवीन एमजी, मोहसिन खान, रोहन नवीन, प्रतीक जैन, विद्याधर पाटिल, पुनित एस
हुबली टाइगर्स:
मोहम्मद ताहा, प्रखर चतुर्वेदी, देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), कृष्णन श्रीजित (विकेटकीपर), कार्तिकेया केपी, अभिनव मनोहर, मनवंत कुमार एल, रितेश भटकल, निश्चित पाई, केसी करियप्पा, संकल्प शेट्टेन्नावर
बेंगलुरु ब्लास्टर्स स्क्वॉड:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), भुवन राजू, रोहन पाटिल, सूरज आहूजा (विकेटकीपर), शुभांग हेज, नवीन एमजी, मोहसिन खान, रोहन नवीन, प्रतीक जैन, विद्याधर पाटिल, पुनित एस, सिद्धार्थ अखिल, कृत्थिक कृष्णा, एलआर चेतन, इशान एस, रोहन राजू, माधव प्रकाश बजाज, अद्वित शेट्टी, निरंजन नाइक
हुबली टाइगर्स स्क्वॉड:
मोहम्मद ताहा, प्रखर चतुर्वेदी, देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), कृष्णन श्रीजित (विकेटकीपर), कार्तिकेया केपी, अभिनव मनोहर, मनवंत कुमार एल, रितेश भटकल, निश्चित पाई, केसी करियप्पा, संकल्प शेट्टेन्नावर, विजय भारद्वाज, शिवकुमार रक्षित, शांतावेरी नागराजा, नाथन डी’मेलो, श्रीशा आचार, समर्थ नगराज, यश राज पुंजा, विजय बसवराज राज
मयंक अग्रवाल (RCB)
देवदत्त पडिक्कल (RCB)
केएल श्रीजित (MI)
अभिनव मनोहर (SRH)
मनवंत कुमार (DC)
लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार और FanCode
मैच टाइम: 13 अगस्त, बुधवार, दोपहर 3:15 बजे (IST)
बेंगलुरु ब्लास्टर्स: मयंक अग्रवाल, शुभांग हेज
हुबली टाइगर्स: मोहम्मद ताहा, देवदत्त पडिक्कल