हिंदी समाचार
बुमराह का पलटवार, तो कैफ ने भी दिया जवाब, सोशल मीडिया पर तकरार जारी
दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस वर्तालाप के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस ने भी जम कर अपनी राय रखी।
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है और शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 स्टेज का अपना आखिरी औपचारिक मैच खेलेगा। इस बीच, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरु होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है।
इस गहमागहमी के बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और अपनी शानदार फील्डिंग के लिए मशहूर मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पैटर्न पर सोशल मीडिया ‘X’ पर अपनी राय रखी।
कैफ ने लिखा, रोहित शर्मा की कप्तानी में बुमराह 1,13,17 और 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आते थे। एशिया कप में सूर्या की कप्तानी में वह पावरप्ले में ही तीन ओवर कर रहे हैं। शायद बुमराह चोट से बचने के लिए लगातार तीन ओवर गेंदबाजी करना पसंद कर रहे हैं क्योंकि तब उनकी बॉडी वॉर्म-अप रहती है। लेकिन, इसके बाद आखिरी 14 ओवरों के लिए बुमराह का सिर्फ 1 ओवर बचता हैं। इससे वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों को फायदा और भारत को नुकसान पहुंच सकता है।
इसका जवाब देते हुए बुमराह ने X पर लिखा “Inaccurate before, Inaccurate again.” (पहले भी गलत और अब भी गलत) उनका इशारा साफ था कि वह कैफ के विश्लेषण से सहमत नहीं है और उसे गलत मानते हैं।
दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस वर्तालाप के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस ने भी जम कर अपनी राय रखी। इस बीच मोहम्मद कैफ ने एक बार फिर बुमराह के “Inaccurate before, Inaccurate again” के जवाब का रिप्लाई दिया।
Inaccurate before inaccurate again 👍🏾 https://t.co/knkjXOGOKb
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 25, 2025
इस बार कैफ ने बड़ी सरलता के साथ अपनी बात रखी, उन्होंने कहा, “मेरी बातों को एक शुभचिंतक और प्रशंसक की ओर से एक क्रिकेट संबंधी टिप्पणी के तौर पर लें। आप भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विजेता हैं और मैं जानता हूं कि भारत की जर्सी पहनकर मैदान पर अपना सबकुछ झोंक देना क्या होता है।”
अब देखना दिलचस्प होगा कि कैफ की बातों का बुमराह किस तरह रिप्लाई करते हैं।