Major League Cricket 2025 (मेजर लीग क्रिकेट 2025) में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलते हुए मोनंक पटेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अमेरिका में तहलका मचा दिया। भारत में जन्मे इस खिलाड़ी ने एमआईएनवाई (MINY) के लिए खेलते हुए सिएटल ऑर्कास के खिलाफ 93 रनों की पारी खेलकर बल्लेबाजी का जलवा दिखाया।
सिएटल ऑर्कास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में एमआईएनवाई (MINY) ने 19वें ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मोनंक ने टीम के लिए पारी की शुरुआत की और 50 गेंदों में 93 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने सात छक्के और 8 चौके भी जड़े।
मोनंक के आउट होने के बाद टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने 10 गेंदों में 26 रनों की आतिशी पारी खेलकर एमआईएनवाई (MINY) को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने 35 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
इससे पहले ऑर्कास के लिए वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने काएल मेयर्स ने 46 गेंदों में 88 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 11 गेंदों में 27 रन बनाए लेकिन उनकी यह ताबड़तोड़ पारी टीम के काम नहीं आई।