न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम जुलाई-अगस्त 2025 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने जा रही है। यह सीरीज़ 30 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी और दोनों टेस्ट मुकाबले ज़िम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच पिछली टेस्ट सीरीज़ साल 2016 में खेली गई थी, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में ज़िम्बाब्वे अपनी घरेलू परिस्थितियों में इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा।
पहला टेस्ट:
तारीख: 30 जुलाई 2025
स्थान: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
समय: सुबह 10:00 बजे (स्थानीय समय), दोपहर 1:30 बजे (IST)
दूसरा टेस्ट:
तारीख: 7 अगस्त 2025
स्थान: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
समय: सुबह 10:00 बजे (स्थानीय समय), दोपहर 1:30 बजे (IST)
भारत – FanCode ऐप और वेबसाइट
न्यूज़ीलैंड – TVNZ+ और TVNZ 1
ज़िम्बाब्वे – ZTN Prime और ZTN Zimbabwe
पाकिस्तान – Tapmad
बांग्लादेश – T Sports
यूके – TNT Sports
अन्य देश – ICC TV वेबसाइट
कप्तान: क्रेग एर्विन
अन्य खिलाड़ी: ब्रायन बेनेट, तानाका चिवांगा, बेन कर्रन, रॉय काइया, तनुनुर्वा माकोनी, क्लाइव मांडांडे, विन्सेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाड्ज़ा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रज़ा, तफाद्ज़्वा त्सिगा, निक वेल्च, सीन विलियम्स, ट्रेवर ग्वांडू।
कप्तान: टॉम लैथम
अन्य खिलाड़ी: टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैथ्यू फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विलियम ओ’रूर्क, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल।
न्यूज़ीलैंड जहां अनुभव और फॉर्म के साथ मैदान में उतरेगा, वहीं ज़िम्बाब्वे घरेलू हालातों का फायदा उठाकर उलटफेर करना चाहेगा।