back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 11 Nov 2025 | 11:48 AM
Google News IconFollow Us
PAK vs SL 1st ODI: बाबर आजम 'क्लूलेस'! हसरंगा की 'जादुई' रॉन्ग-अन में फंसे, शतक से 71 रनों से चूके

श्रीलंका के लिए विनिंदु हसरंगा ने शानदार और सटीक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।

PAK vs SL 1st ODI: Hasaranga Castles Babar Azam (29); Star's Century Drought Continues पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी पहले वनडे मैच में बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान की बल्लेबाजी को दबाव में डाल दिया।

श्रीलंका के गेंदबाजों ने 25 ओवर का खेल होने तक पाकिस्तान के 4 विकेट गिरा दिए थे। श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasranga) ने शानदार और सटीक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।


हसरंगा की घातक गेंदबाजी 


हसरंगा ने पहले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान (32) को विकेटकीपर के हाथों स्टंप आउट करवाकर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद लेग स्पिनर ने पाकिस्तान के पूर्व वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान (5) को भी अपनी फिरकी में फंसाया।

इसके बाद हसरंगा ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बाबर को श्रीलंकाई स्पिनरों ने रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया, और वह 51 गेंदों में सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए। 


बाबर का शतक का सूखा जारी


इससे पहले, बाबर ने फखर के साथ 82 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 100 के करीब लेकर गए। बाबर पिछली 83 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शतक बनाने से चूके है। बाबर ने अपना पिछला शतक नेपाल के खिलाफ साल 2023 में बनाया था। 

Related Article