PAK vs SL 1st ODI Live Streaming: How to Watch Free on YouTube in India? Know Channel Name पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार, 11 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हुई है। पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत में पाकिस्तान से जुड़ी सभी मैच देखने के लिए अब आपको पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। PAK vs SL वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी नीचे दी गई है।
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 से सीरीज में सफलता हासिल की है। अब शाहीन शाह अफरीदी की टीम जीत की लय बरकरार रखते हुए श्रीलंका को भी मात देना चाहेगी।
श्रीलंका की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर है और उन्होंने जिम्बाब्वे को हराने से पहले बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। आफको बता दें, पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी।
भारत में किसी भी टीवी चैनल पर इस सीरीज का प्रसारण नहीं किया जा रहा। हालांकि, आप फैनकोड का सब्सक्रीप्शन खरीद कर पाकिस्तान से जुड़े सभी मैच देख सकते हैं। इसके अलावा, भारत में यूट्यूब पर भी PAK vs SL वनडे सीरीज का लुत्फ उठाया जा सकता है।
आप यूट्यूब पर “Sports TV” चैनल पर पाकिस्तान के सभी मैचों का फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।