back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 20 Apr 2025 | 05:12 AM
Google News IconFollow Us
PCB ने दिखाए तेवर, विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम

यह फैसला भारत द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न भेजे जाने के जवाब में लिया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी पांच मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। उनके साथ बांग्लादेश ने भी जगह बनाई है।

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। मोहसिन नक़वी ने कहा है कि पाकिस्तान की महिला टीम भी वर्ल्ड कप के अपने सभी मुकाबले किसी तटस्थ स्थान (न्यूट्रल वेन्यू) पर खेलेगी।

पीटीआई से बातचीत में नक़वी ने कहा, "जिस तरह भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में मैच नहीं खेले और न्यूट्रल वेन्यू पर खेले, वैसे ही हम भी उसी व्यवस्था के तहत अपने मैच खेलेंगे। जब कोई समझौता होता है, तो सभी पक्षों को उसका पालन करना चाहिए।"

नक़वी ने आगे कहा कि अब यह फैसला भारत और ICC को करना है कि वह कौन-सा न्यूट्रल वेन्यू तय करते हैं। इस वर्ल्ड कप में भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

इस स्थिति ने एक बार फिर क्रिकेट में राजनीति और कूटनीति के आपसी संबंधों को उजागर किया है, जहां मैदान के बाहर के फैसले मैदान पर खेलने की स्थिति को प्रभावित कर रहे हैं।

Related Article