Pat Cummins picks All-Time IND-AUS ODI XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर, 2025 से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ शुरु होने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद यह भारतीय टीम की पहली एकदिवसीय श्रृंखला होगी।
इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी को लेकर है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी गिल की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेलते नजर आएंगे।
इस सीरीज से पहले, ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस ने एक दिलचस्प ऑल-टाइम भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे 11 का चुनाव किया। गौरतलब है कि कमिंस, जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था, चोट के कारण इस सीरीज का हिससा नहीं है। उन्होंने जो संयुक्त टीम चुनी है, उसमें हैरान करने वाली बात यह है कि केवल तीन भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है।
बल्लेबाज: सचिन तेंदुलकर, डेविड वॉर्नर, रिकी पोंटिंग, स्टिव स्मिथ, शेन वॉटसन
फिनिशर: माइकल बेवन, एमएस धोनी (विकेटकीपर)
गेंदबाज: ग्लेन मैकग्रा, शेन वॉर्न, जहीर खान, ब्रेट ली
इस टीम में सबसे बड़ी चर्चा का विषय विराट कोहील और रोहित शर्मा जैसे आधुनिक दिग्गजों का न होना है। वनडे में 51 शतक लगाने वाले विराट कोहली और तीन दोहरे शतक लगने वाले ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है।
हालांकि, कमिंस ने अपनी टीम के चयन के पीछे एक बड़ा कारण भी बताया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने यह टीम केवल उन खिलाड़ियों में से चुनी है जो वनडे क्रिकेट से संन्यास से चुके हैं। इस नियम के कारण कोहली और रोहित जैसे सक्रीय खिलाड़ी उनकी लिस्ट से बाहर रहे हैं।