भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर और दो बार के वर्ल्ड कप विजेता पीयूष चावला ने शुक्रवार को सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 36 वर्षीय चावला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए इस फैसले की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, "बीस साल से ज्यादा वक्त तक मैदान पर रहने के बाद अब समय आ गया है इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का।"
चावला ने भारत के लिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीमों का हिस्सा रहकर गौरव हासिल किया। उन्होंने भारत की ओर से 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेट चटकाए। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच मात्र 17 साल और 75 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2006 में खेला था, जिससे वह भारत के दूसरे सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने, पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं।
पीयूष चावला का घरेलू और IPL करियर भी शानदार रहा। उन्होंने 192 आईपीएल मैचों में 192 विकेट लिए और चार अलग-अलग टीमों - पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस - के लिए खेला। उनका आखिरी IPL कार्यकाल मुंबई इंडियंस के साथ 2022 से 2024 के बीच रहा।
उन्होंने लिखा, "IPL मेरे करियर का एक खास हिस्सा रहा है। मैं उन सभी फ्रेंचाइज़ियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।"
अपने कोचों का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं दिल से अपने कोच श्री के.के. गौतम और दिवंगत श्री पंकज सरस्वत का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे क्रिकेटर बनने की दिशा में गढ़ा और प्रेरित किया।"
चावला ने आखिरी बार नवंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेला था, जहां उन्होंने 4 विकेट लेकर 12 रन दिए और शानदार प्रदर्शन किया।
पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, "हालांकि मैं अब मैदान से दूर हो रहा हूं, लेकिन क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेगा। अब मैं अपने जीवन के नए अध्याय की ओर बढ़ रहा हूं, क्रिकेट से मिली सीख और भावना को साथ लेकर।"