back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 08 May 2025 | 01:36 PM
Google News IconFollow Us
PSL 2025 पर मंडराया सुरक्षा खतरा, रावलपिंडी में होने वाला मुकाबला स्थगित, PCB जल्द करेगा नई तारीख की घोषणा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों के चलते PBKS और MI के बीच होने वाले मैच को शिफ्ट किया गया है।

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के अंतर्गत कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच गुरुवार को रावलपिंडी में खेले जाने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सुरक्षा कारणों से लिया है, जो भारत द्वारा आतंकवादी हमलों के जवाब में किए गए सैन्य एक्शन के बाद लिया गया।

PCB ने एक मीडिया बयान में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी संबंधित पक्षों से सलाह-मशविरा करने के बाद आज रात का PSL X मुकाबला स्थगित करने का फैसला किया है। मैच की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।"

गौरतलब है कि भारत की सशस्त्र सेनाओं ने जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के कई इलाकों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए हैं। ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।

इस स्थिति को देखते हुए PCB ने PSL की बाकी प्रतियोगिताओं और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू T20 सीरीज़ को सुरक्षित ढंग से आयोजित करने के लिए विकल्पों पर विचार शुरू कर दिया है। लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को PSL फ्रेंचाइज़ियों की एक आपात बैठक भी बुलाई गई है।

PCB जल्द ही PSL 10 के बचे हुए मैचों को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए नई रणनीति की घोषणा कर सकता है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर आईपीएल 2025 पर भी पड़ रहा है। सुरक्षा कारणों के चलते 11 मई को होने वाला मुकाबला, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना था, अब धर्मशाला की जगह अहमदाबाद में आयोजित किया जा सकता है।

Related Article