back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 23 May 2025 | 02:21 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025 PBKS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला– संभावित प्लेइंग 11, मैच का समय, सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट व अन्य जानकारी

यह दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 का आखिरी मुकाबला है इसलिए वो जीत के साथ अपने सफर का अंत करना चाहेगा।

आईपीएल 2025 का रोमांच अपने अंतिम पड़ाव पर है और 26 मई (शनिवार) को लीग का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद प्लेऑफ में एंट्री की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स इस बार शानदार शुरुआत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।


संभावित प्लेइंग इलेवन:

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्ला ओमरजई, मार्को जैनसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बरार


दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुश्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार

इम्पैक्ट प्लेयर: केएल राहुल


कहां देखें लाइव?

भारत में यह मुकाबला Star Sports नेटवर्क पर टीवी पर देखा जा सकता है और JioCinema ऐप पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।


मैच टिकट कहां से खरीदें?

मैच के टिकट BookMyShow की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध हैं। शुरुआती कीमत लगभग ₹1500 रखी गई है।


फैंटेसी क्रिकेट सुझाव:

सेफ पिक्स: केएल राहुल, प्रभसिमरन सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, शशांक सिंह

रिस्की पिक्स: प्रियांश आर्य, अभिषेक पोरेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

अब तक इन दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें पंजाब ने 17 और दिल्ली ने 16 मैच जीते हैं। दोनों के बीच मुकाबले लगभग बराबरी के रहे हैं।


मैच प्रेडिक्शन:

दिल्ली की टीम जहां चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रही है, वहीं पंजाब पूरे जोश में नजर आ रही है। ऐसे में पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा सकता है।


बेस्ट बैटर:

प्रभसिमरन सिंह शानदार फॉर्म में हैं। उनके पिछले 5 स्कोर इस प्रकार हैं: 21, 91, 54, 83, और 33 रन। इस प्रदर्शन को देखते हुए वो एक बार फिर कमाल कर सकते हैं।


बेस्ट बॉलर:

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में दो बार 4 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया है। उनके अनुभव और फॉर्म को देखते हुए, वो फिर से मैच का रुख पलट सकते हैं।


जयपुर पिच रिपोर्ट:

जयपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रही है। यहां बल्लेबाजी औसत 41.97 है और रनरेट करीब 9.96 रहा है, जो किसी भी मैदान के लिए काफी ज्यादा है।


मौसम की जानकारी:

जयपुर में दिन के समय 38°C और रात में 33°C तापमान रहने की संभावना है। बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच बिना रुकावट खेले जाने की पूरी उम्मीद है।

Related Article