इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा आधा हिस्सा अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है और ऐसे में आज यानी 19 अप्रैल को होने वाला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच बेहद अहम साबित हो सकता है। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हार चुकी हैं – राजस्थान चेन्नई सुपर किंग्स से और लखनऊ दिल्ली कैपिटल्स से शिकस्त के बाद इस मुकाबले में पहुंच रहा है।
राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, शुभम दुबे, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
नोट: कप्तान संजू सैमसन के चोट के कारण बाहर होने की संभावना है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई
- स्थान: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
- समय: शाम 7:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
- लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार पर
सुरक्षित खिलाड़ी:
- यशस्वी जायसवाल (RR)
- निकोलस पूरन (LSG)
- महीश तीक्षणा (RR)
- ऋषभ पंत (LSG)
थोड़े रिस्की खिलाड़ी:
- रियान पराग (RR)
- संदीप शर्मा (RR)
- मिचेल मार्श (LSG)
- दिग्वेश राठी (LSG)
राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बढ़त हासिल है। अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से RR ने 4 में जीत हासिल की है।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स का फॉर्म थोड़ा कमजोर रहा है, लेकिन उनकी घरेलू परिस्थितियां फायदे में हो सकती हैं। वहीं LSG की बल्लेबाजी लाइन-अप ज्यादा स्थिर नजर आती है, इसलिए मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है।
बल्लेबाज: निकोलस पूरन अब तक टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे हैं, उन्होंने 357 रन बनाए हैं, 208.8 की स्ट्राइक रेट से।
गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर लखनऊ की ओर से अब तक 11 विकेट ले चुके हैं और उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए एकमात्र मुकाबले में पीछा करने वाली टीम ने आसानी से जीत दर्ज की थी। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। मौसम गर्म रहेगा, तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।