इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में युवा प्रतिभाओं का जादू खूब देखने को मिल रहा है। पूर्व भारतीय कोच और दिग्गज कमेंटेटर रवि शास्त्री भी इन उभरते सितारों से काफी प्रभावित नजर आए। 'द आईसीसी रिव्यू' शो में संजना गणेशन से बातचीत करते हुए शास्त्री ने चार युवा खिलाड़ियों के नाम गिनाए जिन्हें वह भविष्य का बड़ा सितारा मानते हैं।
इन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह। शास्त्री का मानना है कि यदि इन युवाओं का सही मार्गदर्शन किया जाए, तो वे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दमखम दिखा सकते हैं।
सिर्फ 17 साल के आयुष म्हात्रे ने चोटिल रुतुराज गायकवाड़ की जगह मौका पाते ही खुद को साबित कर दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने मात्र 15 गेंदों पर 32 रन ठोक डाले, जिसमें चार चौके और दो लंबे छक्के शामिल थे।
रवि शास्त्री ने आयुष की तारीफ करते हुए कहा, "मुंबई जैसी टीम के सामने इस तरह के शॉट्स खेलना, वह भी 17 साल की उम्र में, यह वाकई खास बात है। अगर आयुष को सही तरीके से संभाला गया तो वह लंबी रेस का घोड़ा बन सकता है।"
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी सबको चौंका दिया। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पहला ही शॉट छक्का जड़ दिया और 20 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
शास्त्री ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, "पहला शॉट देखकर ही सबकी सांसें थम गईं। वैभव में गजब का आत्मविश्वास है।"
पंजाब किंग्स के ओपनिंग जोड़ीदार प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह भी शास्त्री के रडार पर रहे। पावरप्ले में दोनों ने विपक्षी गेंदबाजों पर जोरदार हमला किया है। खासतौर पर प्रियांश आर्य ने 8 पारियों में 254 रन बनाए हैं, वो भी 201.58 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से। चेन्नई के खिलाफ उनकी तूफानी सेंचुरी ने सबका दिल जीत लिया।
शास्त्री ने कहा, "इन युवाओं का आत्मविश्वास कमाल का है। वे पहली छह ओवरों में गेंद देखो और मारो की रणनीति पर खेलते हैं।"
भले ही रवि शास्त्री ने इन युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आगे का रास्ता आसान नहीं होगा। गेंदबाज उन्हें शॉर्ट गेंदों से परखेंगे और उनके धैर्य की भी परीक्षा होगी।
शास्त्री ने सलाह दी कि इन खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण और समर्थन देना बेहद जरूरी है ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमक बिखेर सकें।