टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रह चुके रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप 2025 की टीम चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर को सीधे तौर पर निशाने पर लेते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर के साथ अन्याय हुआ है।
दरअसल, हाल ही में घोषित हुई 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान बनाए गए हैं। लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को न केवल मुख्य टीम से बाहर कर दिया गया, बल्कि उन्हें रिज़र्व खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिली।
रिज़र्व सूची में ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। ऐसे में अय्यर का नाम न होना क्रिकेट फैन्स और दिग्गजों के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा।
श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को तीसरी बार खिताब दिलाया था। इसके बाद 2025 की शुरुआत में उन्होंने पंजाब किंग्स को 2014 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया और पूरे टूर्नामेंट में 600 से ज्यादा रन बनाए।
इसके अलावा, उन्होंने भारत को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। धीमी और स्पिन मददगार पिचों पर मिडिल ऑर्डर में उनकी पारी भारत की जीत की कुंजी रही।
घरेलू क्रिकेट की बात करें तो श्रेयस ने मुंबई की कप्तानी करते हुए 2024-25 सीज़न में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जिताई थी।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘अश की बात’ पर कहा, “श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जिताई, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी शॉर्ट बॉल की कमजोरी पर भी काबू पा लिया। वह जसप्रीत बुमराह और कगीसो रबाडा जैसे गेंदबाज़ों को आसानी से खेल रहे थे। फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। मैं उनके लिए बहुत दुखी हूं। यशस्वी जायसवाल और अय्यर दोनों के साथ बेहद नाइंसाफी हुई है।”
जब चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर से श्रेयस अय्यर को न चुनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “श्रेयस बेहतरीन फॉर्म में हैं, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन इस समय 15 खिलाड़ियों से ज्यादा जगह नहीं है। हमें बताना होगा कि वह किसकी जगह खेलेंगे। यह न उनकी गलती है और न ही हमारी। उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा।”
श्रेयस अय्यर अब तक भारत के लिए 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 1104 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.66 और स्ट्राइक रेट 136.12 का रहा है। आखिरी बार वह दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I खेले थे।
यह पूरा विवाद अब फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर लगातार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 की टीम में क्यों नहीं चुना गया।