मैनचेस्टर में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं और उनके दूसरे दिन खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। यह टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम है क्योंकि सीरीज में वह 1-2 से पीछे है और यह मुकाबला हारने पर सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी।
ऋषभ पंत शानदार लय में नजर आ रहे थे और 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने क्रिस वोक्स की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा उनके दाएं पैर पर जा लगी। इसके बाद वह तुरंत दर्द में दिखे और मैदान छोड़कर चले गए। पंत के पैर में सूजन आ गई और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया।
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि पंत को दाएं पैर में चोट लगी है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। स्कैन की रिपोर्ट आने तक यह तय नहीं है कि वह दूसरे दिन बल्लेबाजी या विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं। सुबह टीम इंडिया की मेडिकल टीम एक फाइनल फैसला लेगी।
ऋषभ पंत इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में उनकी चोट भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप को कमजोर कर सकती है। उनके जाने से मिडल ऑर्डर में संतुलन बिगड़ सकता है।
अगर पंत अगले दिन नहीं खेल पाए तो विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल को एक बार फिर जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट में वह 26 बाई रन देकर आलोचना का शिकार हुए थे। ऐसे में उन पर भी दबाव होगा।
पंत पहले से ही अंगुली की चोट से जूझ रहे थे, जो उन्हें तीसरे टेस्ट में लगी थी। इसी वजह से वह उस मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। अब एक और नई चोट ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है।
अगर पंत लंबे समय के लिए बाहर होते हैं तो टीम में केएल राहुल और इशान किशन को बतौर विकेटकीपर विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। राहुल 2023 में आखिरी बार कीपिंग कर चुके हैं, वहीं इशान अभी इंडिया A के साथ जुड़े हुए हैं और काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं।
इस मैच में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ने वाले साई सुदर्शन ने पंत की चोट को "गंभीर झटका" बताया। उन्होंने कहा कि टीम को अब ऑलराउंडर्स पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ सकता है।
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि पंत की चोट इस मैच और पूरी सीरीज का रुख बदल सकती है। उन्होंने कहा कि पंत जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी का बाहर होना भारत के लिए बड़ा नुकसान है।
फैसला अब दूसरे दिन सुबह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा। अगर पंत मैदान पर नहीं उतरते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा, खासकर तब जब टीम को सीरीज बचाने के लिए यह टेस्ट जीतना जरूरी है।