back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 29 Oct 2025 | 10:01 AM
Google News IconFollow Us
ICC No. 1 ODI Batter: वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा का राज, 38 की उम्र में भी युवाओं को छोड़ा पीछे

रोहित ने भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

Rohit Sharma becomes ICC ODI number one batter beats Shubman Gill: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे। रोहित ने दूसरे वनडे में अर्धशतकीय और तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेली थी। 

जहां कुछ दिनों पहले रोहित के वनडे करियर पर सवाल खड़े हो रहे थे, अब उन्होंने 38 साल की उम्र में आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। रोहित ने भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 202 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 101 का रहा। रोहित के पास 781 रेटिंग प्वाइंट्स है, जबकि गिल को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह 745 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

आपको बता दें, रोहित शर्मा ने T20I और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, और अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 

ICC ODI Ranking में विराट कोहली को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है। वह पांचवें नंबर से छठे स्थान पर खिसक गए हैं।


Rohit Sharma becomes ICC ODI number one batter


Related Article