back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 08 Apr 2025 | 12:25 PM
Google News IconFollow Us
रोहित शर्मा ने क्लीन बोल्ड करने वाले यश दयाल को दिया खास तोहफा, जीता फैंस का दिल

RCB के खिलाफ रोहित शर्मा केवल 17 रन ही बना सके थे और उन्होंने उनका विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को खास तोहफा दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने एक बेहतरीन रणनीति अपनाई, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए लेफ्ट-आर्म पेसर यश दयाल को गेंदबाजी सौंपी। इस फैसले का असर तुरंत दिखा और दयाल की तेज इनस्विंगर ने रोहित शर्मा को चौंका दिया, जिसकी वजह से उनके स्टंप्स उड़ गए। इस विकेट के साथ रोहित शर्मा सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, और इस सीजन में उनकी रन बनाने की मुश्किलें लगातार बनी रही। 


मैच हारने के बावजूद रोहित शर्मा पूरी तरह से निराश नहीं हुए और उन्होंने यश दयाल को एक विशेष तोहफा दिया जो उन्हें हमेशा याद रहेगा। मैच के बाद यश दयाल ने रोहित से एक तस्वीर खिंचवाने और उनकी साइन वाली आरसीबी की शर्ट पर ऑटोग्राफ लेने की गुजारिश की। रोहित ने शर्ट पर "best wishes" लिखकर इसे खास बना दिया। 


दयाल ने इस पल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "अल्टीमेटली आभारी और अविस्मरणीय पल।" रोहित शर्मा का यह अच्छा और विनम्र व्यवहार सोशल मीडिया पर फैंस के दिलों को छू गया और उनके इस स्पोर्ट्समैनशिप को सभी ने सराहा।

Related Article