back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 02 May 2025 | 12:07 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला– संभावित प्लेइंग 11, मैच का समय, पिच रिपोर्ट व अन्य जानकारी

CSK की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं RCB अंकतालिका में शीर्ष पर रहने के लिए ये मैच जीतना चाहेगी।

आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला 3 मई (शनिवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं RCB 10 में से 7 मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने की कोशिश में है।


संभावित प्लेइंग 11

RCB: विराट कोहली, जैकब बेथेल/फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारीयो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल  

इंपैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल

CSK: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, नाथन एलिस  

इंपैक्ट प्लेयर: खलील अहमद


मैच की जानकारी

- तारीख और समय: 3 मई 2025, शनिवार, शाम 7:30 बजे (IST)  

- स्थान: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु  

- लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क  

- डिजिटल स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार  

- टिकट स्थिति: सारे टिकट बिक चुके हैं


पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच इस सीजन में ज्यादा हाई स्कोरिंग नहीं रही है। औसत पहली पारी का स्कोर 158 रन है। बल्लेबाज़ों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा, जबकि तेज़ गेंदबाज़ों को यहां अच्छी मदद मिल सकती है।


मौसम का हाल

मैच के दौरान बारिश की 40% संभावना जताई गई है, लेकिन बेंगलुरु स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम शानदार है। तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

RCB और CSK के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले हुए हैं, जिनमें CSK ने 21 और RCB ने 12 मैच जीते हैं।


फैंटेसी टीम के लिए सुझाव

सेफ पिक्स: विराट कोहली (RCB), जोश हेज़लवुड (RCB), सैम करन (CSK), डेवाल्ड ब्रेविस (CSK)  

रिस्की पिक्स: क्रुणाल पांड्या (RCB), भुवनेश्वर कुमार (RCB), आयुष म्हात्रे (CSK), शिवम दुबे (CSK)


मैच प्रेडिक्शन

RCB इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और CSK पहले ही बाहर हो चुकी है, ऐसे में RCB को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।


सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और गेंदबाज़

बेस्ट बैटर: विराट कोहली - अब तक 10 पारियों में 443 रन  

बेस्ट बॉलर: जोश हेज़लवुड - 10 मैचों में 18 विकेट

Related Article