back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 22 May 2025 | 01:49 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025 RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला– संभावित प्लेइंग 11, मैच का समय, इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट व अन्य जानकारी

RCB लय में नजर आ रही है और वो टॉप 2 में जगह बनाने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी।

IPL 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 23 मई को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने जा रहा है। यह मुकाबला पहले बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश के चलते इसका वेन्यू बदल दिया गया।

RCB पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और अब टॉप-2 में पहुंचने की कोशिश में है। वहीं SRH पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह इस मैच को जीतकर सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी।


संभावित प्लेइंग 11:

RCB: 

विराट कोहली

फिल सॉल्ट

जैकब बेथेल

रजत पाटीदार (कप्तान)

जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

टिम डेविड

रोमारियो शेफर्ड

क्रुणाल पांड्या

भुवनेश्वर कुमार

रसिख सलाम

यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा


SRH:

अभिषेक शर्मा

ईशान किशन (विकेटकीपर)

नितीश कुमार रेड्डी

हेनरिक क्लासेन

अनीकेत वर्मा

कमिंदु मेंडिस

पैट कमिंस (कप्तान)

हर्षल पटेल

हर्ष दुबे

जीशान अंसारी

ईशान मालिंगा

इम्पैक्ट प्लेयर: अथर्व तायडे


मैच की समय-सारणी:

तारीख: 23 मई 2025

समय: शाम 7:30 बजे (भारतीय समय अनुसार)

स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ


कहां देखें लाइव मैच?

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

डिजिटल: जियोहॉटस्टार 


RCB vs SRH टिकट:

मैच के टिकट BookMyShow वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध हैं। टिकट की शुरुआत 599 रुपये से हो रही है।


पिच रिपोर्ट और मौसम:

लखनऊ की पिच पर हाल ही में हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। खासकर ड्यू के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। इस मुकाबले में भी 200+ स्कोर देखने की संभावना है।

मौसम की बात करें तो मुकाबले के समय हल्के बादल रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा।


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

अब तक दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले हुए हैं, जिनमें SRH ने 12 और RCB ने 11 मुकाबले जीते हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।


फैंटेसी क्रिकेट के लिए सुझाव:

सुरक्षित खिलाड़ी: विराट कोहली (RCB), अभिषेक शर्मा (SRH), जोश हेज़लवुड (RCB), कमिंदु मेंडिस (SRH)

जोखिम भरे खिलाड़ी: जैकब बेथेल (RCB), क्रुणाल पांड्या (RCB), पैट कमिंस (SRH), हेनरिक क्लासेन (SRH)


मैच प्रिडिक्शन:

RCB इस सीजन में शानदार फॉर्म में है और अब तक 12 में से 8 मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में RCB को इस मुकाबले में फेवरेट माना जा रहा है।

Related Article