back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 16 Jul 2025 | 04:40 AM
Google News IconFollow Us
SA vs NZ T20I Tri-Series 2025: आज कितने बजे होगा मुकाबला, जानें भारत में कैसे देख सकते हैं लाइव

इस त्रिकोणीय सीरीज में 6 मुकाबले खेले जायेंगे और फिर 26 जुलाई को फाइनल मैच होगा।

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें बुधवार, 16 जुलाई को ज़िम्बाब्वे T20I ट्राई-सीरीज़ 2025 के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा।


साउथ अफ्रीका की शानदार शुरुआत

सीरीज़ के पहले मुकाबले में मेज़बान ज़िम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में विजयी आग़ाज़ किया। गेंदबाज़ी में जॉर्ज लिंडे ने 3 ओवर में केवल 10 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि बल्लेबाज़ी में युवा देवाल्ड ब्रेविस ने 17 गेंदों में तेज़ 41 रन बनाए। उनके साथ डेब्यू करने वाले रूबिन हरमैन ने भी 45 रनों की संयमित पारी खेली। अफ्रीका ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दो अंक अपने नाम किए।


न्यूजीलैंड की वापसी

न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से थोड़ी दूर रही है। उन्होंने अपना पिछला T20I सीरीज़ पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें 4-1 से जीत दर्ज की थी। टिम सिफर्ट उस सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे, जिन्होंने पांच मैचों में 249 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाज़ी में जैकब डफी ने पांच मैचों में 13 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था।


पिच रिपोर्ट और मौसम

हरारे की पिच धीमी मानी जाती है और शुरुआत में गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना बेहतर विकल्प होगा। अच्छी खबर यह है कि मौसम बिल्कुल साफ़ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।


संभावित प्लेइंग XI

साउथ अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, लुआन-द्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), रस्सी वान डर डुसेन (कप्तान), देवाल्ड ब्रेविस, रूबिन हरमैन, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, एंडिले सिमेलेन, नकबायोम्ज़ी पीटर, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, टिम सिफर्ट, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, विल ओ'रूर्के, जैकब डफी।


कहां देखें लाइव मैच

भारत में यह मुकाबला FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। टेलीविजन पर इसका प्रसारण उपलब्ध नहीं है।

Related Article