back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 01 Oct 2025 | 07:59 AM
Google News IconFollow Us
9 चौके, 8 छक्के… समस्तीपुर के 'क्रिस गेल' सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में मचाई धूम, खेली शानदार पारी

भारत U-19 के लिए खेलते हुए सूर्यवंशी ने 86 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली।

Vaibhav Suryavanshi Century: जब से वैभव सूर्यवंशी ने विश्व स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया है, शायद ही कोई ऐसा मैच गया हो, जिसमें उन्होंने सुर्खियां न बटोरी हों। महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में परचम लहराने के बाद अब वह भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए एक नया इतिहास लिख रहे हैं।

इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने बुधवार, 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच मात्र 86 गेंदों पर नौ चौकों और 8 छक्कों की मदद से 113 रनों की शानदार पारी खेली।

पारी की शुरुआत करने उतरे समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने भारतीय पारी के पहले पांच ओवरों में 47 रन बना दिए। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।

सूर्यवंशी ने महज 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कप्तान आयुष महात्रे (Ayush Mhatre) (21) के आउट हो जाने के बावजूद उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और टीम की पारी को आगे बढ़ाया।

अपनी पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान महात्रे के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन, विहान मल्होत्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए 22 रन और वेदांत त्रेवेदी के साथ 152 रनों की साझेदारी की।

सूर्यवंशी की इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारतीय टीम को पहली पारी में 135 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 378 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Related Article