Sana Mir Azad Kashmir controversy: पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर सना मीर (Sana Mir) अपनी एक टिप्पणी को लेकर विवादों में आ गई हैं। महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए सना ने पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज (Natalia Parvaiz) को 'आजाद कश्मीर' का बताया।
उनके इस शब्द के इस्तेमाल पर भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए और उन्होंने सना मीर को ICC कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग शुरू कर दी।
विवाद बढ़ता देख सना मीर ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा:
"मेरी टिप्पणी का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था। मैं सिर्फ यह बता रही थी कि खिलाड़ी कितने मुश्किल क्षेत्र से आती हैं और उनकी यात्रा कितनी प्रेरणादायक है।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरा मकसद राजनीति करना नहीं था। कृपया इस मामले को तूल न दें।"
अपनी बात को साबित करने के लिए सना ने ESPNcricinfo वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें नतालिया का जन्मस्थान 'आजाद कश्मीर' ही लिखा हुआ था। हालांकि, बाद में वेबसाइट पर यह जानकारी बदल दी गई।
आपको बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था।