हिंदी समाचार
IPL 2026: संजू सैमसन ने ठुकराया CSK और KKR का ऑफर, जानें किस टीम के लिए खेलेंगे आगामी सीजन
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि संजू सैमसन का RR के टीम प्रबंधन से कुछ अनबन चल रही है।
आईपीएल 2026 से पहले जहां कई खिलाड़ियों को लेकर ट्रेड की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि वह अगले सीज़न में भी राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा बने रहेंगे।
राजस्थान रॉयल्स में ही रहेंगे संजू
टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार गौरव गुप्ता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की कि संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) या कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में जाने का कोई इरादा नहीं है। राजस्थान रॉयल्स से जुड़े एक सूत्र ने मिरर से बातचीत में बताया, “अभी टीम का कोई भी खिलाड़ी ट्रेड नहीं किया जाएगा। संजू टीम का हिस्सा बने रहेंगे और वह राजस्थान रॉयल्स के निर्विवाद कप्तान हैं।”
अफवाहों की शुरुआत और सूर्यवंशी की एंट्री
1 जुलाई से संजू के ट्रेड को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि संजू सैमसन का टीम प्रबंधन से कुछ अनबन चल रही है और इसी वजह से वह CSK या KKR में जा सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स का IPL 2025 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा था, जहां टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही थी। चोट के चलते सैमसन भी पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए और केवल 9 मुकाबलों में 285 रन ही बना सके।
वहीं, वैभव सूर्यवंशी की टीम में एंट्री ने भी अटकलों को हवा दी। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज़ ने सैमसन की गैरहाज़िरी में टीम को नई दिशा दी और लीग में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए।
सैमसन का सीएसके को लेकर जवाब
जब संजू सैमसन से चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की खबरों पर सवाल किया गया तो उन्होंने मलयालम में कहा – “Onnum parayanilla”, जिसका मतलब होता है – "मैं कुछ नहीं कहना चाहता।"
ड्रविड़ के साथ रहना चाहते हैं सैमसन
एक और वजह जो संजू सैमसन के राजस्थान में बने रहने की हो सकती है, वह है कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी। द्रविड़ का मार्गदर्शन सैमसन को शुरू से पसंद रहा है और माना जा रहा है कि वह उन्हीं के साथ रहना चाहते हैं।