बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने एक बार फिर अपने क्रिकेट प्रेम से सभी का दिल जीत लिया। लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शाहिद ने क्रिकेट खेलते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिन्हें देखकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हो गए।
शाहिद कपूर ने क्रिकेट के पूरे अंदाज़ में मैदान पर एंट्री की – सफेद जर्सी, पैड्स और क्रिकेट शूज़ पहनकर जैसे वे किसी असली मैच के लिए तैयार हों। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस ने तुरंत ‘अर्जुन तलवार वापस आ गया’ जैसे कमेंट्स की बौछार कर दी। बता दें कि ‘जर्सी’ फिल्म में शाहिद ने अर्जुन तलवार का किरदार निभाया था, जो अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेट में वापसी करता है।
इस खास क्रिकेट डे आउट पर शाहिद के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी मौजूद थीं। तस्वीरों में मीरा स्टैंड्स में बैठकर शाहिद के खेल का आनंद लेती नज़र आ रही हैं। एक फोटो में दोनों साथ में कैमरे के लिए पोज देते नज़र आते हैं – मीरा सफेद कपड़ों में बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं और शाहिद गर्व से मुस्कुरा रहे थे।
शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा – "What a day!" यानी “क्या शानदार दिन था!” इस पोस्ट के साथ उन्होंने कई तस्वीरें साझा कीं जिनमें वे बैटिंग करते, पिच पर खड़े होते और फैंस से घिरे नज़र आ रहे हैं।
पोस्ट पर फैंस ने शाहिद के क्रिकेट अंदाज़ की जमकर तारीफ की। कई लोगों ने लिखा कि शाहिद को फिर से ‘जर्सी 2’ करनी चाहिए, तो किसी ने कहा कि “अर्जुन तलवार फिर से मैदान में उतर आया है।”
Image Credit: Shahid Kapoor Instagram Handle
Cover Image Credit: Lord's Cricket Ground X Handle