हिंदी समाचार
रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, रोहित शर्मा के चयन से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि BGT के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के आखिरी टेस्ट में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह कोच होते, तो रोहित शर्मा आखिरी और निर्णायक टेस्ट जरूर खेलते।
IPL में रोहित से कही दिल की बात
रवि शास्त्री ने The ICC Review में बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने रोहित से IPL के दौरान मुलाकात की और अपनी बात सीधे तौर पर उनके सामने रखी।
"मैंने मुंबई में एक मैच के दौरान टॉस के वक्त रोहित से बात की। मैंने उनके कंधे पर हाथ रखा और कहा, 'अगर मैं कोच होता, तो तुम वो आखिरी टेस्ट जरूर खेलते। सीरीज खत्म नहीं हुई थी।'"
"रोहित मैच विनर है" – शास्त्री
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट में केवल 31 रन बनाए, जबकि पहला टेस्ट उन्होंने निजी कारणों से नहीं खेला। बावजूद इसके, शास्त्री का मानना है कि ऐसे मुश्किल हालात में रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत थी।
"सिडनी की पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी। अगर रोहित 35-40 रन भी बना लेते, तो शायद मैच और सीरीज का नतीजा कुछ और होता। मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं।"
गंभीर पर परोक्ष हमला?
शास्त्री ने सीधे तौर पर गौतम गंभीर का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने यह जरूर इशारा किया कि टीम के नेतृत्व में इस फैसले को रोका जा सकता था। गौरतलब है कि उस समय गंभीर भारतीय टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए थे और रोहित के न खेलने के फैसले को टीम मैनेजमेंट का समर्थन प्राप्त था।
"हर किसी का अपना तरीका होता है, लेकिन मेरा तरीका यह होता कि ऐसा खिलाड़ी मैदान पर होता। यह बात मेरे दिल में बहुत समय से थी, और मैंने रोहित को कह दी।"
सीरीज का परिणाम और अफसोस
भारत वो टेस्ट मैच छह विकेट से हार गया और सीरीज 3-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। इसके साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने से चूक गया। अब जब रोहित टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, तो यह सवाल उठना लाज़िमी है कि क्या वह आखिरी टेस्ट खेलते तो नतीजा अलग होता?