back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 08 Apr 2025 | 01:16 PM
Google News IconFollow Us
श्रेयस अय्यर ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नामित, रचिन रवींद्र से होगी टक्कर

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के नॉमिनेशन में श्रेयस अय्यर के साथ रचिन रवींद्र और जैकब डफी का भी नाम शामिल है।

भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। उन्हें न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और जैकब डफी के साथ इस अवॉर्ड की रेस में रखा गया है। अय्यर ने हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें भारत की खिताबी जीत में उनका अहम योगदान था। 


मार्च महीने में उन्होंने पांच मैचों में दो अर्धशतक लगाते हुए 243 रन बनाये। खास बात यह है कि उन्होंने तीन वनडे मैचों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाये, और इस दौरान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 79 रन की शानदार पारी खेली और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन बनाये। इसके अलावा फाइनल में भी उन्होंने 48 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। 


आईसीसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "अय्यर की पारी की धुरी बनने और साझेदारियां बनाने की क्षमता भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई।" वहीं, रचिन रवींद्र ने चैम्पियंस ट्रॉफी में चार मैचों में 263 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल थे, साथ ही तीन विकेट भी हासिल किए। दूसरी ओर, दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज जैकब डफी ने मार्च महीने में 6.17 की इकॉनामी रेट से 13 विकेट चटकाए।


महिला क्रिकेट में आईसीसी के बेस्ट महिला क्रिकेटर अवॉर्ड के लिए अमेरिका की चेतना प्रसाद, ऑस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वोल की उम्मीदवारी है।

Related Article