back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 24 Jul 2025 | 12:39 PM
Google News IconFollow Us
South Africa tour of Australia 2025 Schedule: यहां देखें अगस्त में शुरू हो रहे टी20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड्स

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अगस्त 2025 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए दो अनुभवी खिलाड़ियों — एडेन मार्करम और टेम्बा बावुमा की टीम में वापसी हुई है। मार्करम टी20 टीम की कप्तानी करेंगे जबकि बावुमा वनडे टीम की कमान संभालेंगे।


सीनियर खिलाड़ियों की वापसी

मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद हमारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। अब उनकी वापसी से टीम को अनुभव और मजबूती दोनों मिलेंगी।"

बावुमा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण कुछ समय से बाहर चल रहे थे, जबकि मार्करम को हाल ही में ब्रेक दिया गया था। इन दोनों की वापसी से टीम को ऑस्ट्रेलिया जैसी कठिन परिस्थितियों में मुकाबला करने में मदद मिलेगी।


टी20 सीरीज का कार्यक्रम:

1. पहला टी20 – 10 अगस्त, TIO स्टेडियम, डार्विन

समय: दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

2. दूसरा टी20 – 12 अगस्त, TIO स्टेडियम, डार्विन

समय: दोपहर 2:30 बजे

3. तीसरा टी20 – 16 अगस्त, कजाली स्टेडियम, केयर्न्स

समय: दोपहर 2:30 बजे


वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

1. पहला वनडे – 19 अगस्त, कजाली स्टेडियम, केयर्न्स

समय: सुबह 10:00 बजे

2. दूसरा वनडे – 22 अगस्त, ग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मैके

समय: सुबह 10:00 बजे

3. तीसरा वनडे – 24 अगस्त, ग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मैके

समय: सुबह 10:00 बजे


दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम स्क्वॉड:

कप्तान: एडेन मार्करम

कोर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना माफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रस्सी वैन डेर डुसेन


दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम स्क्वॉड:

कप्तान: टेम्बा बावुमा

कोर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रेट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डि ज़ॉर्जी, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन


नए खिलाड़ियों की एंट्री

प्रेनेलन सुब्रायन को पहली बार टी20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया है।

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस को वनडे टीम में पहली बार मौका मिला है।

डेवाल्ड ब्रेविस को दोनों फॉर्मेट्स में टीम का हिस्सा बनाया गया है।


दक्षिण अफ्रीका के लिए यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में यह दौरा खिलाड़ियों के कौशल और संयम की असली परीक्षा होगी।

Related Article