दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का 25वां मैच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और पुरानी दिल्ली 6 के बीच 17 अगस्त (रविवार) को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों ने अब तक दो मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। यह "बराबर की टक्कर" होने वाली है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़: सुमित माथुर, आयुष बडोनी (कप्तान), तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), अनमोल शर्मा, विजन पंचाल, गुलजार संधू, सुमित कुमार बेनिवाल, अभिषेक खंडेलवाल, दिग्नेश सिंह राठी, हिमांशु चौहान, अमन भारती
पुरानी दिल्ली 6: समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, वंश बेदी (कप्तान और विकेटकीपर), प्रणव पंत, देव लकरा, ललित यादव, एकांश डोबाल, युग गुप्ता, आयुष सिंह, उधमपुर मोहन, प्रदीप पाराशर
आयुष बडोनी (लखनऊ सुपर जायंट्स)
दिग्नेश राठी (लखनऊ सुपर जायंट्स)
वंश बेदी (चेन्नई सुपर किंग्स)
ललित यादव (दिल्ली कैपिटल्स)
आप DPL 2025 के मैचों को जियो हॉटस्टार (JioHotstar) और फैनकोड (FanCode) पर लाइव देख सकते हैं।
भारतीय समयानुसार मैच का समय
मैच 17 अगस्त (रविवार) को शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
DPL 2025 प्वाइंट्स टेबल
16 अगस्त 2025 तक, प्वाइंट्स टेबल इस प्रकार है:
कप्तान और उप-कप्तान के लिए विकल्प:
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़: आयुष बडोनी, दिग्नेश राठी
पुरानी दिल्ली 6: वंश बेदी, ललित यादव