back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 23 Jun 2025 | 11:31 AM
Google News IconFollow Us
SL vs BAN 2nd Test Live Streaming in India: भारत में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कब और कहां देखें लाइव?

कोलंबो में होने वाले इस टेस्ट मुकाबले के लिए दर्शकों को फ्री एंट्री देने का फैसला किया गया है।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा और निर्णायक मुकाबला 25 जून 2025 से कोलंबो के सिनहलीज स्पोर्ट्स क्लब (SSC) मैदान में खेला जाएगा। पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था, ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में अहम अंक हासिल करना चाहेंगी।

इस मैच को देखने के लिए दर्शकों को स्टेडियम में फ्री एंट्री दी जाएगी। गेट नंबर 03 और 04 से लोग मैदान में प्रवेश कर सकते हैं। यह मौका क्रिकेट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।


मैच से जुड़ी अहम जानकारी:

तारीख: 25 जून 2025

समय: सुबह 10:00 बजे (टॉस सुबह 9:30 बजे)

स्थान: एसएससी ग्राउंड, कोलंबो

लाइव टेलीकास्ट: Sony Sports Network

लाइव स्ट्रीमिंग: SonyLiv और FanCode ऐप/वेबसाइट पर उपलब्ध


टीमों की पूरी स्क्वॉड:

श्रीलंका:

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कमिंदु मेंडिस, पासिंदु सूरियाबंदरा, सोनल दिनुषा, पवन रत्नायके, प्रभात जयसूर्या, थरिंदु रत्नायके, अकिला धनंजय, मिलन रत्नायके, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, इसिथा विजयसूंढरा।

बांग्लादेश:

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), मोहिदुल इस्लाम अंकों, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर अली, खालिद अहमद, अनामुल हक, एबादत हुसैन, हसन महमूद, हसन मुराद, नाहिद राणा, नईम हसन, शादमान इस्लाम, तैजुल इस्लाम।

दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमें जीत की तलाश में उतरेंगी और फैंस के लिए यह मुकाबला फ्री एंट्री के साथ एक शानदार मौका है लाइव एक्शन का हिस्सा बनने का। ऐसे में 25 जून को क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले को जरूर देखें।

Related Article