back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 12 Apr 2025 | 08:20 AM
Google News IconFollow Us
IPL 2025: रविचंद्रन अश्विन की परफॉर्मेंस पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, CSK से बाहर करने की दी सलाह

KKR के खिलाफ मुकाबले में अश्विन ने बल्ले से भी निराश किया और केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 11 अप्रैल (शुक्रवार) को अपने ही मैदान पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने अश्विन को टीम से बाहर करने तक की बात कह दी है।

मैच में अश्विन ने बल्ले से भी निराश किया और केवल 5 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन सबसे ज्यादा निराशा उनकी गेंदबाज़ी ने दी, जो हमेशा से उनकी ताकत मानी जाती रही है। अश्विन ने अपने 2 ओवरों में 30 रन लुटाए और सुनील नारायण ने उन्हें तीन छक्के जड़कर पूरी तरह से दबाव में डाल दिया। 

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा, "अश्विन इस समय बेहद खराब गेंदबाज़ी कर रहे हैं। अगर वो इसी तरह खेलते रहे तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए। मैंने अब तक उनका समर्थन किया, लेकिन अब नहीं। CSK को अब साहस दिखाते हुए उन्हें बाहर करना चाहिए।"

श्रीकांत का मानना है कि अश्विन की जगह कर्नाटक के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल को मौका मिलना चाहिए। श्रेयस गोपाल ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 14 विकेट चटकाए और साथ ही बैट से भी कुछ योगदान दिया।

उन्होंने कहा, "श्रेयस गोपाल नाम का एक लेग स्पिनर है, उसे अगला मैच खिलाओ। अश्विन को टीम से हटा दो, यह फैसला काम करेगा। गोपाल में जीत दिलाने की काबिलियत है और वो जुनून के साथ खेलता है।"

अश्विन के अलावा श्रीकांत ने राहुल त्रिपाठी और दीपक हूडा के चयन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बार-बार इन्हीं खिलाड़ियों को आज़माना गलत है और अब टीम को नए चेहरों को मौका देना चाहिए।

"हर बार त्रिपाठी और हूडा को आज़माने का क्या मतलब? कुछ नया करो। अगर आपको लग रहा है कि सीज़न अच्छा नहीं जा रहा, तो नए खिलाड़ियों को मौका दो। इसी तरह रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी सामने आते हैं।"

श्रीकांत की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि CSK टीम प्रबंधन इन तीखी आलोचनाओं के बाद अपनी रणनीति में कोई बदलाव करता है या नहीं।

Related Article