back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 10 Jul 2025 | 04:25 PM
Google News IconFollow Us
लॉर्ड्स टेस्ट में सितारों का जमावड़ा: सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गजों ने उठाया मैच का लुत्फ

ऐसे में इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले का लुत्फ़ उठाने के लिए क्रिकेट जगत की कई हस्तियाँ दिखाई दीं.

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से खेली जा रही पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे देखने को मिले. यह टेस्ट ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुकी है. पहले टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की और सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली.

अब लॉर्ड्स में जो भी टीम जीतेगी, वह सीरीज़ में निर्णायक बढ़त हासिल कर लेगी. ऐसे में इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले का लुत्फ़ उठाने के लिए क्रिकेट जगत की कई हस्तियाँ दिखाई दीं. मैच शुरू होने से ठीक पहले, भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ लॉर्ड्स की परंपरा निभाते हुए मैदान में मौजूद घंटे को बजाकर मैच आरंभ होने का संकेत दिया.



मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर के अलावा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली और वेस्टइंडीज के लिए दो बार के T20 विश्व कप विजेता खिलाड़ी क्रिस गेल भी स्टेडियम में मैच का लुत्फ़ उठाते दिखाई दिए. इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर और ऋषि सुनक भी दिखाई दिए।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए थे.

Related Article