back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 14 May 2025 | 04:49 AM
Google News IconFollow Us
IPL 2025 के शेष मुकाबलों को लेकर सुनील गावस्कर ने दी खास सलाह, जानकर आप भी करेंगे तारीफ़

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के दरम्यान तनाव के चलते आईपीएल आयोजन को स्थगित कर दिया गया था।

IPL 2025 एक हफ्ते के विराम के बाद 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हुई झड़पों और उसमें हुए जान-माल के नुकसान के चलते यह निलंबन किया गया था। अब टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।


गावस्कर ने जताई विनम्रता की जरूरत

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने IPL के बाकी बचे मैचों को सादगी से आयोजित करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि देश में हाल ही की घटनाओं और कई लोगों की जान जाने को देखते हुए मैचों में डीजे, ज़ोरदार संगीत और चीयरलीडर्स जैसे मनोरंजक तत्वों को हटा देना चाहिए।

स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, "मैं चाहता हूं कि इन अंतिम 15-16 मैचों को हम बहुत सादगी के साथ आयोजित करें। परिवारों ने अपने करीबी खोए हैं, ऐसे में हमें संगीत नहीं चलाना चाहिए। ओवर के बीच में डीजे चिल्लाते नज़र न आएं। कोई डांसिंग गर्ल्स न हों, बस क्रिकेट हो। यही उन परिवारों के प्रति सम्मान प्रकट करने का सबसे अच्छा तरीका होगा।"


निलंबन को बताया उचित फैसला

गावस्कर ने IPL को अस्थायी रूप से रोकने के फैसले का भी समर्थन किया और कहा कि उस समय देश के हालात ऐसे नहीं थे कि खेल का आयोजन हो सके।

उन्होंने कहा, "IPL का अचानक स्थगित होना बिल्कुल सही फैसला था। उस वक्त जब सीमाओं पर तनाव था, तब खेल की कोई जगह नहीं थी। लेकिन अब जब हालात सामान्य हुए हैं और संघर्ष विराम की घोषणा हुई है, तो टूर्नामेंट का दोबारा शुरू होना समझदारी है।"

गावस्कर की बातों से यह साफ है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावना है। उन्होंने देशवासियों के दुख और संवेदनाओं को समझते हुए IPL के बचे हुए मैचों को सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित करने की अपील की है। ऐसे में देखना होगा कि आयोजक इस सलाह को कितना महत्व देते हैं और क्या IPL का समापन अपेक्षित गंभीरता और सम्मान के साथ किया जाता है।

Related Article